आत्मीय

एक भोली भाली
साधारण सी
पर
सबसे उदासीन
इक अजनबी थी वह
प्रथम दृष्टि में..
धीरे-धीरे
निरंतर उसे तकते रहने से
वह नवागुंतक
जिज्ञासा जगाती
लेकिन कटी-कटी रहकर
सबको अपनी ओर
आकृष्ट करती
अंजान सी
सतत आत्मीय लगने लगी थी
और अब,
उसकी उदासीनता
अवगुंठिता सी लगती है….
वह जुड़ी है
किसी और से
जो शायद दूर होकर भी
उसके क़रीब आ जाता है.
उसे सबसे अलग कर जाता है.
उसी में ख़ोयी-ख़ोयी
सबसे अनभिज्ञ
टकटकी लगाए
निरंतर तकती रहती है
शून्य में………………………

वीना विज ‘उदित’

5 Responses to “आत्मीय”

  1. उन्मुक्त Says:

    अच्छ कवितायें हैं

  2. रवि Says:

    अच्छी कविता है. 🙂

  3. Veena Says:

    रवि,
    धन्यवाद !
    भविष्य में भी आपसे अपेक्षाएँ हैं |
    शुभ्-कामनायें लिये..वीना विज

  4. Veena Says:

    उन्मुक्त !
    देरी के लिये क्षमा चाहती हुँ|
    प्रशन्सा के लिये धन्यवाद, कहानियों के विषय में लिखें|
    शुभ – कामनाएँ लिये..वीना विज

  5. deepak mehta Says:

    it is really good. I am so interested in reading and writing. really its great

Leave a Reply