प्रेम तुम्हारा
खिलती मुस्काने तुम से हैं,
जीवन मेरा है प्रेम तुम्हारा|
प्रातः सन्ध्या सब सिमट गए हैं,
मुँदे नयनों में बसा रूप तुम्हारा|
चातक बन स्वाति नक्षत्र निहारूँ,
चकोर बावरी चंदा को पुकारूँ|
हर पल हर क्षण मैं यही विचारूँ,
छवि तेरी निज हिय में उतारूँ|
उमंगों की दीवानगी तुम से है,
यौवन मेरा है प्रेम तुम्हारा|
साँसों की रवानगी तुम से है,
आभास मेरा है प्रेम तुम्हारा||
वीणा विज ‘उदित’
(सन्नाटों के पहरेदार -से)
April 13th, 2015 at 11:31 pm
Substantially, the post is actually the best on this notable topic. I harmonize with your decisions and will thirstily look forward to read your incoming updates. Saying thankx will not just be sufficient, for the awesome lucidity in your writing. I will immediately grab your feeds to stay privy of any updates.